अन्य राज्य
कनाडा में रहने वाले भारतीयों और छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइज़री
बिगुल
दिल्ली :- कनाडा में रहने या वहां की यात्रा करने वाले भारतीयों और भारतीय छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने एडवाइज़री जारी की है. कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों, आपराधिक हिंसा और घृणा-अपराधों के मद्देनज़र अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी. वही एजवाइज़री में भारत विरोधी एजेंडा का विरोध करने के कारण भारतीय राजनयिकों और भारतीयों के एक वर्ग को निशाना बनाए जाने का ज़िक्र किया है.
कनाडा में ऐसी जगहों की यात्रा से बचने की सलाह जहां ऐसी वारदात हुई हैं. कनाडा में गिरती क़ानून व्यवस्था के मद्देनज़र भारतीय छात्रों को ख़ास एहतियात बरतने की सलाह दी. भारतीयों और भारतीय छात्रों को मदद एप्प के ज़रिए ओटावा भारतीय उच्चायोग/वैंकूवर/टोरंटो कांसुलेट्स में रजिस्टर करने की सलाह दी है.