3 हजार 6 सौ से अधिक क्विंटल का धान गायब, सभी समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी

बिगुल
राजिम. राजिम से लगे 8 धान खरीदी केंद्रों से 3 हजार 6 सौ से अधिक क्विंटल धान गायब मिले हैं। करीब 1 करोड़ से अधिक रुपये के धान गायब होने का अनुमान लगाया जा रहा है
इसकी जानकारी ऑनलाइन रिपोर्ट में एंट्री करने के दौरान धान की मात्रा कम पाई गई। राजिम के अंतर्गत आने वाले फिंगेश्वर, कोपरा, बेलर, कौंदकेरा, चरौदा, परसदाकला, पोलकर्रा बिनौरीभांटा के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया गया। सभी से तीन दिवस के भीतर मांगा जवाब मांगा गया है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी समिति प्रबंधकों पर निलंबन और वसूली की कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय सहायक आयुक्त ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। समय सीमा पर धान का मिलान नहीं होने पर छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत सभी 8 केंद्रों के प्रबंधकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
जिले में धान कटाई अब जोर पकड़ने लगा है। जल्दी पकने वाले धान की कटाई प्रारंभ हो गई है। देर से पकने वाले धान की फसल अभी भी खेतों में खड़ी हुई है। इसकी कटाई में अभी भी पखवाड़ेभर का विलंब है। जिन किसानों ने धान की कटाई और मिसाई पूरा कर लिया है वे एक नवंबर से अपने पास के खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करेंगे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अलावा जिला विपणन संघ ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिले में किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए 140 उपर्जान केंद्रों का गठन किया गया है।



