महासमुंद : सीएम दौरे के पहले कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के खिलाफ नारेबाजी, करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के खिलाफ उग्र हुए किसान
बिगुल
तुमगांव. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महासमुंद दौरा के ठीक पहले सैकड़ों किसानों ने आज कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर का विरोध करते हुए नारेबाजी की. किसानों का आरोप है कि विधायक करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट जोकि अवैध तरीके से बन रहा है, को संरक्षण दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में किसानों ने बरसात सहन करते हुए भी रैली निकाली तथा पॉवर प्लांट प्रबंधन व कांग्रेस विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. दूसरी ओर किसान आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर अपनी बात रखना चाहते थे लेकिन उन्हें प्रशासन ने मौका नही दिया. इसके बाद किसानों ने विधायक को हटाने की मांग की.
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने कहा कि तुमगांव में कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लग रहा है जिसकी बहुत सी जमीन सरकारी है जोकि अतिक्रमित की गई है. इसके अलावा हाइवे स्थित खैरझिटी, कौंवाझर, मालीडीह के कॄषि भूमि, गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, वन भूमि, शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन किया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विधायक तक मुंह सिलकर बैठे हैं और कोई हल नही निकाला जा रहा है. ऐसे में किसानों की एकमात्र उम्मीद प्रदेश के मुख्यमंत्री से है लेकिन आज वह भी पूरी नही हो सकी.
श्री दुबे ने कहा कि विधायक के यहाँ नगाड़ा बजाकर 12 दिन पूर्व सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया था. इस पर आश्वासन मिला था कि 10 दिन में बाहरी लोगों से खाली होगा क्षेत्र पर प्रशासन, विधायक करणी कृपा उद्योग के गोद में बैठ गए हैं.
आज अखन्ड धरना सत्याग्रह की सभा को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,तोषण सिन्हा,दिनेश यादव लीलाधर पटेल,श्रीमती राधाबाई सिन्हा, डिगेश्वरी चंद्राकर,शांति सिन्हा, टुकेश्वरी ध्रुव,पुसवैया धीवर,श्यामबाई ध्रुव आदि ने संबोधित किया।