Blog
ब्रेकिंग : नक्सलियों का कमांडर कांकेर-कोयलीबेड़ा में ढेर, मनेकर नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी 5 का कंपनी कमांडर था
बिगुल
जगदलपुर. जिले के कोयलीबेड़ा में सामने नक्सली और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी माओवादी को ढेर कर दिया था। वही अब मारे इस नक्सली की पहचान की जा चुकी हैं। पुलिस की गोली से ढेर हुए नक्सली की शिनाख्त मनकेर के तौर पर हुई हैं। मनेकर नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी 5 का कंपनी कमांडर था।
इस एनकाउंटर के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस को मौके से मनेकर की लाश के साथ संख्या में दूसरे सामान भी मिले हैं। इसके अलावा एक थ्री नॉट थ्री रायफल, एक 12 बोर की बंदूक और 9 बीजीएल भी बरामद किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक़ उन्हें जंगल में बड़े नक्सली लीडर राजू सलाम की मौजूदगी की खबर मिली थी। जिसके बाद टीम गठित कर संभावित ठिकानों के लिए टीम को रवाना किया गया था हालांकि राजू सलाम तो नहीं लेकिन पुलिस की मुठभेड़ मनेकर की टीम से हो गई।