इंतजार हुआ खत्म,, करीब 20 सालों बाद आज खुलेगा टाटा कंपनी का आईपीओ, जाने टाटा टेक के इश्यू की सभी डिटेल्स…
बिगुल
दिल्ली :- करीब 20 सालों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी का आईपीओ खुलने वाला है. इसे लेकर मार्केट में निवेशकों के बीच भारी उत्साह है. इस इश्यू में आप आज बुधवार 22 नवंबर 2023 से 24 नवंबर, 2023 के बीच बोली लगा पाएंगे. आईपीओ के जरिए कंपनी मार्केट से 3,042.51 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. इससे पहले कंपनी का आईपीओ मंगलवार को एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. अगर आप भी इस इश्यू में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्राइस बैंड से लेकर जीएमपी तक के सभी डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
टाटा टेक आईपीओ के डिटेल्स जानें
टाटा टेक का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल के जरिए लाया जा रहा है. इस आईपीओ में टाटा मोटर्स, टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 और अल्फा टीसी होल्डिंग अपनी हिस्सेदारी को बेच रही हैं. कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्से को रिजर्व किया है।
क्या है प्राइस बैंड-कब होगी लिस्टिंग
गौरतलब है कि टाटा टेक के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. इसके साथ ही रिटेल निवेशक एक बार में कम से कम 30 शेयर खरीद सकते हैं. ऐसे में आपको कम से कम 15,000 रुपये निवेश करना होगा।
कितना है जीएमपी…
टाटा समूह के इस आईपीओ को लेकर गजब का माहौल है. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी 350 रुपये प्रति शेयर के आसपास है. ऐसे में अगर शेयरों की लिस्टिंग इस जीएमपी के हिसाब से होती है तो निवेशकों की चांदी हो जाएगी।