महासमुंद में गांजा तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार, 110 किलो गांजा और वाहन जब्त; ओडिशा से ले जा रहे थे दुर्ग

बिगुल
महासमुंद पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर एनएच 353 पर राजिम मार्ग तिराहे पर नाकाबंदी की गई। सूचना थी कि एक सफेद टाटा डीआई वाहन (क्रमांक CG 04 ML 2991) में दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर बागबाहरा मार्ग से महासमुंद की ओर आ रहे हैं।
नाकाबंदी के दौरान उक्त वाहन को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शाहरुख खान (29) पुत्र पिता शेख मुस्ताक खान और आकाश कोसरे (20) पुत्र कार्तिक राम कोसरे दोनों निवासी घासीदास नगर, जामुल, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़, बताए। शुरुआत में गोलमोल जवाब देने के बाद कड़ाई से पूछताछ पर उन्होंने वाहन के ट्राली के निचले हिस्से में बने चेंबर में गांजा छिपाने की बात स्वीकारी।
तलाशी में चेंबर से खाकी रंग के टेप से पैक 110 पैकेट मिले, प्रत्येक में एक किलो गांजा, कुल 110 किलोग्राम, जिसकी कीमत लगभग 16,50,000 रुपये आंकी गई। इसके अलावा, टाटा डीआई वाहन (कीमत 8,00,000 रुपये) और एक मोबाइल फोन (कीमत 6,000 रुपये), कुल 24,56,000 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लाया गया था और इसे भिलाई, दुर्ग में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था।
आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली, महासमुंद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और महासमुंद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।