ब्रेकिंग : छात्रावास में रेप, साथ में पढ़ने वाले दो लड़कों पर आरोप, पूर्व में छात्रा हो चुकी थी गर्भवती, अब तक जांच पूरी नहीं हुई, अब एक और प्रकरण

बिगुल
अंबिकापुर. आदिवासी बालिका छात्रावास में 11 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा की तबियत खराब होने पर मामला उजागर हुआ है.
पीड़िता ने स्कूल में पढ़ने वाले 2 सहयोगी छात्रों पर रेप का आरोप लगाया है. पूरा मामला बलरामपुर जिले के करौंधा थाना क्षेत्र का है. एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी ने की घटना की पुष्टि है. पुलिस के मुताबिक, स्वास्थ्य परीक्षण में मासूम की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है. देर रात पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाते हुए छात्रों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है.
हाल ही के दिनों में छात्रावास में लड़कियों से यौन दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ी हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने का मामला सामने आया था। हॉस्टल में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया था। हालांकि पहले को हॉस्टल की संचालिका ने पूरे मामले की छिपाने की कोशिश करते हुए गर्भवती छात्रा को उसके घर भेज दिया था। उसके बाद छात्रा का गर्भपात करवा दिया। अब इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं और हॉस्टल संचालिका को निलंबित कर दिया गया है।