VIDEO : चिल्लाओ मत! ये अदालत है, नुक्कड़ सभा नहीं… सुप्रीम कोर्ट में चढ़ गया सीजेआई चंद्रचूड़ का पारा, उसके बाद सीनियर वकीलों की क्लॉस.. देखिए वीडियो
बिगुल
चुनावी बॉन्ड मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. बीच में टोका-टाकी करने वाले दो वकीलों को सीजेआई चंद्रचूड़ ने डपट दिया. सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर सुनवाई के दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का पारा चढ़ गया. सोमवार को उन्होंने प्रोसेस फॉलो न करने वाले सीनियर एडवोकेट्स को कड़ी फटकार लगाई. पहले सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी सीजेआई के कोपभाजन का शिकार हुए. फिर एडवोकेट मैथ्यूज नेदुम्परा की ऊंची आवाज ने सीजेआई को नाराज कर दिया. सीजेआई ने उनसे बेहद तल्ख लहजे में कहा, ‘मुझ पर चिल्लाओ मत! यह अदालत है, नुक्कड़ सभा नहीं.’
रही-सही कसर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने टोका-टाकी करके पूरी कर दी. कोर्ट ने तीनों वकीलों को लताड़ा और फिर मामले में निर्देश जारी किए. दरअसल, सोमवार को सुनवाई शुरू होते ही रोहतगी ने खड़े होकर कहा कि वह फिक्की और एसोचैम की ओर से पेश हो रहे हैं और आवेदन दायर किया है. सीजेआई ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई आवेदन नहीं मिला है. रोहतगी ने फिर कुछ कहा तो सीजेआई चंद्रचूड़ बोल पड़े कि आप फैसला होने के बाद आए हैं, हम आपको अभी नहीं सुन सकते.
सुनिए पूरी बहस का वीडियो :