ब्रेकिंग : संविदा अधिकारियों की नियुक्ति रदद की जाए, भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने सीएम से की मांग, अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
बिगुल
कोरबा. पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र लिखते हुए में कहा है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 में फायदा लेने की मंशा से संविदा नियुक्ति दी गई थी.
इन आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों में सामान्य प्रशासन सचिव डीडी सिंह, डीजीपी अशोक जुनेजा, डीजीपी जेल संजय पिल्ले, राजभवन आईएएस अमृत खलखो, आदिम जाति कल्याण विभाग एके अनंत शामिल हैं.
श्री कंवर ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय से संविदा में कार्यरत अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर इन अधिकारियों के जरिए चुनाव के दौरान सरकार में आने की कांग्रेस मंशा बताते हुए संविदा समाप्त करने की मांग की है. इनके अलावा लघु वनोपज संघ राकेश चतुर्वेदी, वन औषधि पादप बोर्ड जेएस राव, नवाचार आयोग अध्यक्ष विवेक ढांड, धनंजय देवांगन, एसएस बजाज, राय सिंह ठाकुर, एसपीएस श्रीवास्तव, डीएम अवस्थी, संजय शुक्ला के अतिरिक्त और भी अधिकारी-कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति दी गई है. कंवर ने आरोप लगाया कि ये सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कांग्रेस मानसिकता के है, जिन्हें नियम न होने के बाद भी संविदा नियुक्ति दी गई है.