ब्रेकिंग : कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल को विधानसभा ने दी श्रद्धांजलि, पांच मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित हुई, फिर तय हुआ कि दुबारा ऐसा नही होगा!
बिगुल
रायपुर. कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल 91 वर्षीय परसों स्वर्गवासी हो गई. उनका अंतिम संस्कार कल मारवाड़ी श्मशान घाट में किया गया. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ विधानसभा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है.
सूत्रों के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ जब विधानसभा में किसी विधायक के रिश्तेदार के निधन पर उसे श्रद्धांजलि दी गई हो. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने सदन में स्व.पिस्तादेवी अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने का प्रस्ताव रखा तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्ष को विश्वास में लेकर उसे स्वीकार कर लिया. इसके बाद माताजी को श्रद्धांजलि देकर पांच मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
पांच मिनट बाद कार्यवाही पुन: प्रारंभ हुई तो विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि इसे भविष्य के लिए उदाहरण स्थापित ना किया जाये जिसे सदन ने एकमतेन स्वीकार कर लिया. इस तरह स्वर्गीय पिस्तादेवी विधानसभा का सदस्य हुए बिना इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गईं जिन्हें विधानसभा ने श्रद्धांजलि देकर याद किया. शिक्षा और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसके लिए सदन का आभार जताया.
जानते चलें कि अपने संसदीय जीवन के 35 साल में बृजमोहन अग्रवाल ऐसे विधायक हैं जिनका सम्मान सभी राजनीतिक दलों में होता है. इसकी वजह उनका अजातशत्रु होना रहा. यही वजह रही कि कांग्रेस सरकार में भी उनका बंगला नही छीना गया. गुजरे विधानसभा सत्र में जब एक शोधपीठ का मामला उठा तो जवाब बृजमोहन को ही देना था जोकि उनके कटटर आलोचक से जुड़ा था. बृजमोहन चाहते तो उसका नाम लेकर उसे शर्मसार कर सकते थे लेकिन कांग्रेस नेताओं के आग्रह के बाद भी उन्होंने नाम नही लिया. बृजमोहन अग्रवाल की यही खासियत उनके सर्वश्रेष्ठ विधायक होने पर मुहर लगाती है.
मालूम होवे कि 91 वर्षीय पिस्तादेवी अग्रवाल कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं तथा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन अंतिम सांसें अपने निवास पर लीं. वे समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल, समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा, संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता थी.