ब्रेकिंग : विधायक भावना बोहरा ने ली प्रशासनिक अफसरों की जमकर क्लॉस, सीएम के सामने भाषण देने से रोकने पर गुस्साया साहू समाज, जानिए पूरा विवाद
बिगुल
रायपुर. विधायक भावना बोहरा द्वारा अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अफसरों की जमकर क्लास लेने तथा भड़ास निकालने की खबर सामने आई है. गुजरे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के उनके क्षेत्र में हुए दौरे के दौरान अचानक हुई उनकी उपेक्षा से साहू समाज सहित भावना के समर्थकों में गुस्सा व्याप्त है.
इस उपेक्षा से विधायक भावना बोहरा भी इतना आहत हुई हैं कि उन्होंने सीएम के कानों तक अपनी बात पहुंचा दी है. भाजपा से जुड़े एक नेता ने बताया कि गुजरे दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का उनके इलाके में दौरा था. उन्हें साहू समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. पूरा कार्यक्रम विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में ही तैयार हुआ था.
बताया जाता है कि सीएम के मंच पर आगमन के पहले तक तय था कि विधायक भावना बोहरा भी चंद मिनट के लिए उदबोधन देंगी लेकिन अचानक उनका नाम काट दिया गया. इसके पीछे तर्क दिया गया कि सीएम साहब के पास समय कम है जबकि मुख्यमंत्री वहां पर्याप्त समय तक रूके रहे. अचानक हुई इस तब्दीली से साहू समाज भौंचक्क रह गया लेकिन वह प्रशासनिक अफसरों की जिद के आगे कुछ ना कर सका. हालांकि मौका मिलते ही भावना ने सीएम साहब के कानों में तक अपनी आपत्ति पहुंचा दी.
सूत्रों के मुताबिक भावना की अचानक हुई इस उपेक्षा से सभी आहत हैं. समझा जा रहा है कि विधायक भावना बोहरा की सक्रियता के चलते खुद पार्टी के अंदर खदबदाहट मची हुई है और बड़े नेता उनकी सक्रियता, मुखरता को पचा नही पा रहे नतीजन वे अपने पॉवर का इस्तेमाल करके भावना की लकीर छोटी करने में लगे हैं. हालांकि जनता सब जानती है कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है लेकिन फिलहाल सर से पानी नही गुजरा है.
इस संबंध में जब हमने विधायक भावना बोहरा से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसा कुछ भी होने से इंकार किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम काफी सफल रहा. जिले को कई सौगातें देकर गए हैं.