ब्रेकिंग : मंत्री अरूण साव को सभापति प्रमोद दुबे की चुनौती : मंत्री ने वार्ड को दिए 37 हजार, मैं भाजपाई वार्ड को देता हूं 50 हजार’ कलेक्टर या आयुक्त को अनुशंसा पत्र भेज दें, मैं राशि जारी कर दूंगा
बिगुल
रायपुर. नगर निगम के सभापित और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव द्वारा नगर निगमों को आबंटित विकास निधि के खिलाफ जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि श्री साव ने राजधानी को 26 लाख दिए हैं यानि प्रत्येक विधानसभा के लिए 6 लाख 50 हजार रूपये और वार्ड के हिसाब से देखें तो मात्र 37 हजार रूपये. श्री दुबे ने ऐलान किया कि मंत्री जी किसी भी भाजपाई वार्ड का चयन कर लें, मैं दो वार्डों को 50—50 हजार रूपये देने का ऐलान करता हूं.
पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि मैं भाजपा के दो वार्डो को गोद लेकर 50-50 हजार देने की घोषणा करता हूं. नगरीय प्रशासन मंत्री या फिर उस क्षेत्र के भाजपा विधायक की अनुशंसा के अनुरूप जिस वार्ड के लिए वो कहें, कलेक्टर या आयुक्त को अनुशंसा पत्र भेज दें. मंत्री अरूण साव ने राजधानी के प्रत्येक वार्ड को 37142 रु दिए हैं जबकि बाहर से आए अधिकारी अपने बंगले में ही 50 हजार खर्च कर ले रहे हैं.
श्री दुबे ने आगे कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री ने सभी नगर निगम के लिए राशि आबंटित की है. बिलासपुर को 5 करोड़, अम्बिकापुर को 2 करोड़ 84 लाख, चिरमिरी साढ़े 6 करोड़ लेकिन रायपुर नगर निगम को प्रभावशाली मंत्रियों और विधायको के दबाव पर मात्र 26 लाख रूपये दिए हैं याने प्रत्येक विधानसभा हेतु 6 लाख 50 हजार.
उन्होंने कहा कि यह राशि उंट के मुंह में जीरा बराबर भी नही है.
सभापति प्रमोद दुबे ने ऐलान किया कि मैं भाजपा के 2 वार्डो को गोद लेकर 50-50 हजार देने की घोषणा करता हूं. नगरीय प्रशासन मंत्री या फिर उस क्षेत्र के विधायक के अनुशंसा के अनुरूप जिस वार्ड के लिए वो कहें, कलेक्टर या आयुक्त को अनुशंसा पत्र भेज दें, मैं राशि जारी कर दूंगा.