कांग्रेस : महंत दिल्ली रवाना, कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे, 100 नामों पर होगा अंतिम फैसला, सूची एक दो दिन में

बिगुल
रायपुर. दिल्ली में आज कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर आज अंतिम मुहर लगेगी. बैठक के बाद देर रात नामों का ऐलान हो सकता है. बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी हिस्सा लेगें, इसके लिए आज वे नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे. संभावित प्रत्याशियों में भूपेश बघेल सहित कई पूर्व मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं.
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली रवाना हो गए हैं. इससे पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की. बैठक को लेकर उन्होंने बताया कि आज शाम को दिल्ली में बैठक है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर नाम तय हो जाएंगे. जिसमें पुराने और नए चेहरों का समावेश होगा. वहीं बड़े नेताओं का भी नाम सूची में रहेगा.
भाजपा नेताओं की हत्या पर बैज ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय हो चुकी है. बस्तर में लगातार हत्या की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा कांग्रेस सरकार में टारगेट किलिंग का आरोप लगाती थी. आज बस्तर में क्या हो रहा है. सरकार को जवाब देना चाहिए.