Blog

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने दी 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सीएम भूपेश बघेल, चरण दास महंत ने किया स्वागत

बिगुल
जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के खोखराभाठा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कॉग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस अवसर पर खड़गे के हाथों 400 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात जांजगीर-चाम्पा की जनता को दी गई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत भी साथ थे.

सम्मेलन स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विभागीय योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्रदर्शनी, रीपा योजना के अंतर्गत गोबर से विद्युत उत्पादन, ग्रामोद्योग योजना के अंतर्गत कोकून से धागा उत्पादन, सिंचाई विभाग के अंतर्गत बांगो डैम, कृषि विभाग के अंतर्गत रागी की खेती की प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत राम वन गमन पथ शिवरीनारायण की प्रदर्शनी, वन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अंतर्गत सुपोषण अभियान आंगनबाड़ी मॉडल पोषण वाटिका का प्रदर्शन, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की प्रदर्शनी लगाई गयी हैं।

विदित हो कि भरोसे के सम्मेलन में लोगों का जनसैलाब उमड़ा पड़ा। अथितियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया एवं शासन विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत, दीपक बैज मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री कुमारी शैलजा, मंत्रीगण श्रीमती अनिला भेड़िया, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, मोहन मरकाम, गुरु रुद्र कुमार, डॉ शिव कुमार डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत , राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेमसाय सिंह टेकाम, विभिन्न आयोग बोर्ड निगम के पदाधिकारयो सहित विधायकगण, कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, इंजी. रवि पाण्डेय सहित अन्य कॉग्रेस के नेतागण मौजूद रहे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button