देश के आठ काल सेंटर का सामूहिक खुदकुशी से निकला कनेक्शन, खातों में जमा हुए रुपये
बिगुल
भोपाल :- आनलाइन लोन एप के जाल में बुरी तरह फंसने के बाद पत्नी-बच्चों सहित जान देने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा से रुपये ठगने के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। एसआइटी की जांच में दिल्ली, अहमदाबाद, हरियाणा के आठ काल सेंटर आए हैं, जिनका इस सामूहिक खुदकुशी मामले से कनेक्शन निकला है।
यहां से उसे फोन किए जाते थे और उनके खाते में रुपये भी जमा हुए हैं। पुलिस जल्द ही इन काल सेंटरों से गिरफ्तारी की तैयारी में है। इधर, पुलिस अब मृतक के अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित करने वाले नंबरों की जांच में भी जुट गई है। बता दें कि नीलबड़ स्थित शिव विहार कालोनी निवासी भूपेंद्र विश्वकर्मा (38) ने 12-13 जुलाई की दरमियानी रात अपने दोनों बच्चे ऋषिराज (9) और ऋतुराज (3) को जहर देकर पत्नी ऋतु (34) के साथ फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी। मृतक ने चार पेज के सुसाइड नोट में एक आनलाइन काम देने वाली कंपनी में निवेश और फिर वहां लगे जुर्माने को भरने के लिए चाइनीज लोन एप से कर्ज लेने की बात कही थी। उसके बाद एसआइटी बनाकर मामले की जांच में लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस मामले में अमायरा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शारिक बेग (25) निवासी लांबाखेड़ा ईंटखेड़ी, यस बैंक के कर्मचारी फरहान रहमान (30) निवासी सब्जी मंडी के पास अशोका गार्डन, अरशद बेग (29) निवासी इस्लामपुरा तलैया, मोहम्मद उबेश खान (27) निवासी जुमेराती हनुमानगंज और शाहजवा खान उर्फ शाजी (31) निवासी कमला पार्क तलैया को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। पांच दिनों के रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस उन 200 खातों की जानकारी निकालने में जुटी है, उसमें से आठ काल सेंटरों की जानकारी हाथ लगी है। उनके खातों में रुपये जमा किए गए थे। इसके लिए चार टीमों को तैयार कर अलग राज्यों में भेजने की तैयारी हो चुकी है। मृतक के फोटो को इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित करने के मामले में साइबर क्राइम ने राज्य साइबर सेल की मदद ली है।