ट्रेन के दो बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी, कोई जनहानि नहीं

बिगुल
मध्यप्रदेश :- रतलाम रेल मंडल में पिछले 24 घंटे के भीतर दूसरा रेल हादसा हो गया। शनिवार सुबह दिल्ली मुंबई रेल खंड पर दुरंतो ट्रेन बेपटरी हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी राहत दल के साथ घटनास्थल रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार हादसा रतलाम रेल मंडल के अमरगढ़ पंचपिपलिया स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन क्रमांक 12494 हजरत निजामुद्दीन मिराज दर्शन यात्री गाड़ी का इंजन बेपटरी हो गया। जानकारी मिलते ही रतलाम रेल मंडल मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी राहत दल के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। फिलहाल किसी प्रकार के जनहानि के सूचना नहीं है। बता दें कि इसके पहले कल रतलाम जिला रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन के पिछले दो डिब्बों में आग लग गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना दाहोद स्टेशन को दी गई। इसके बाद मौके पर आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।