Blog

शराब कोयला घोटाला : एसीबी- ईओडब्‍ल्‍यू ने दर्ज की नई एफआईआर, निरंजनदास, अनिल टूटेजा, पुत्र यश टूटेजा, एके त्रिपाठी, विवेक ढांड, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम शामिल, जानिए पूरा मामला

बिगुल

बिलासपुर. आज की बड़ी खबर यह आई है कि कोयला-शराब घोटाला के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पूर्व की कांग्रेस सरकार में हुए कथित कोयला और शराब घोटाला में ईडी के बाद एसीबी- ईओडब्‍ल्‍यू ने पहली बार एफआईआर दर्ज कर लिया है।

इसमें तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार, कांग्रेस संगठन और प्रशासन से जुड़े 100 से ज्‍यादा लोगों को नामजद किया गया है। दोनों मामलों में 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज किए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक इसमें पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और तत्‍कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्‍यादा विधायकों, अफसरों और शराब (डिस्टलरी) कारोबारी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार एसीबी- ईओडब्‍ल्‍यू ने यह एफआईआर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के डिप्‍टी डॉयरेक्‍टर संदीप आहुजा के आवेदन के आधार पर दर्ज किया है। दोनों एफआईआर 17 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया है। एफआईआर का नंबर 3/ 2024 और 4/ 2024 है।

सूत्रों के मुताबिक शराब घोटला में एआईएस अफसर निरंजनदास, अनिल टूटेजा, उनके पुत्र यश टूटेजा के साथ एके त्रिपाठी, विवेक ढांड और तत्‍कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा का नाम शामिल है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button