परीक्षा केंद्र की मनमानी: पीएटी परीक्षा में आधार कार्ड के नाम पर छात्राओं को रोका, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिगुल
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी) परीक्षा में गौरेला के माधवराव सप्रे शिक्षा महाविद्यालय में दर्जनभर छात्राओं को आधार कार्ड में मामूली त्रुटियों का हवाला देकर परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया गया। नाराज छात्राएं जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और शिकायत दर्ज कर ज्ञापन सौंपा।
छात्राओं ने बताया कि उन्होंने समय पर पंजीकरण कराया था और प्रवेश पत्र साथ लाईं थी, लेकिन परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने आधार कार्ड में छोटी-मोटी त्रुटियों के आधार पर उन्हें प्रवेश से रोक दिया। पीड़ित छात्राओं ने आरोप लगाया कि केंद्र के स्टाफ ने उनके साथ बेरुखी और अपमानजनक व्यवहार किया। उनका कहना है कि पीएटी की तैयारी में उन्होंने वर्षों मेहनत की थी, लेकिन केंद्र की लापरवाही ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
छात्राओं ने इस अन्याय को उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करार देते हुए कार्रवाई की मांग की। जिला कलेक्टर ने मामले में उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।