मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज करेंगे इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की 1024 आवासीय इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण

बिगुल

इंदौर :- लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर के गुलमर्ग में निर्मित आवासीय इकाइयों को अच्छा प्रतिसाद मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत 1024 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया है। इनमें से 1006 अब तक बुक हो चुकी हैं। इनमें भी 300 से ज्यादा आवासीय इकाइयों के लिए शत प्रतिशत राशि जमा करवाई जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को इन आवासीय इकाइयों का वर्चुअल कार्यक्रम में लोकार्पण करेंगे।

आवासीय इकाइयों के लिए शत प्रतिशत राशि जमा कराने वालों को मौके पर ही इनका कब्जा भी सौंप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही आवासीय इकाइयों की गुणवत्ता सुधारने और कार्य में गति लाने के उद्देश्य से केंद्र शासन ने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलाजी चैलेंज-इंडिया शुरू किया है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के रूप में कनाडिया क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक से 128 करोड़ रुपये की लागत से वन बीएचके के 1024 आवासीय इकाइयां बनाई गई हैं। ये इकाइयां ड्राई वाल तकनीक से तैयार की गई हैं।

इसमें दीवार वजन में हल्की तथा उष्म एवं ध्वनि अवरोधक होती हैं। इससे ऊर्जा की कम खपत होती है। 29.04 वर्गमीटर कारपेट एरिया के उक्त वन बीएचके आवासीय इकाईयों में विद्युत, पेयजल, सीवरेज इत्यादि मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ लिफ्ट, कम्युनिटी हाल, पार्किंग स्पेस, ग्रीन स्पेस, सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं। साढ़े 12 लाख रुपये की लागत से तैयार ये आवासीय इकाइयां सिर्फ छह लाख रुपये में उपलब्ध करवाई गई हैं।

12 लाख कीमत के आवास छह लाख में
नगर निगम के अपर आयुक्त अभिषेक मिश्रा ने बताया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत निर्मित आवासीय इकाइयों में से प्रत्येक का कारपेट एरिया 29.04 वर्ग मीटर (लगभग 312 वर्गफीट) है। वन बीएचके के इन आवासीय इकाइयों के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत निर्मित प्रत्येक आवासीय इकाई की लागत लगभग साढ़े 12 लाख रुपये है।
इसमें केंद्र सरकार द्वारा प्रति इकाई साढ़े पांच लाख रुपये और राज्य सरकार द्वारा प्रति आवासीय इकाई एक लाख रुपये का अंशदान दिया जा रहा है। इस प्रकार से यह आवासीय इकाई हितग्राही को छह लाख रुपये में उपलब्ध करवाई जा रही है।

महापौर और उनकी परिषद के सदस्य होंगे शामिल
प्रधानमंत्री द्वारा जबलपुर से इन आवासीय इकाइयों के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कनाडिया के गुलमर्ग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव और महापौर परिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य पार्षदगण और बड़ी संख्या में हितग्राही भी शामिल होंगे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button