MP : पार्वती पुल के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

बिगुल
आष्टा के इंदौर-भोपाल हाईवे के नए पार्वती पुल के नीचे शुक्रवार को जिला पंचायत कर्मचारी का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की एक माह पहले ही जिला पंचायत में नौकरी लगी थी। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आष्टा पुलिस का कहना है कि मामले में पड़ताल की जा रही है।
पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह पार्वती पुल के नीचे शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और मामले में प्राथमिक जांच शुरू की। मृतक की पहचान लौरास खुर्द निवासी रोहित मेवाड़ा पिता मुकेश मेवाड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक रोहित सीहोर जिला पंचायत में नौकरी करता था और रोजाना बस या बाइक से अप-डाउन करता था। उसकी इसी महीने जिला पंचायत में नौकरी लगी थी। फिलहाल पुलिस मामले की हर दिशा में जांच कर रही है। मामला हत्या या आत्महत्या का, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल मृतक पार्वती पुल के पास कैसे पहुंचा यह भी जांच का विषय है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इधर युवक के परिजनों का कहना है कि जब रोहित शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह जब वे किलेरामा जोड़ के पास पहुंचे, तो पुल के नीचे उसका शव पड़ा हुआ था। मृतक रोहित के परिजन राकेश मेवाड़ा ने बताया कि रोहित ने उन्हें आखिरी बार फोन पर किलेरामा जोड़ पर बस से उतरने की सूचना दी थी और उसे वहां लेने के लिए बुलाया था। उसे लेने पहुंचने पर वह वहां नहीं मिला और ना ही उसका फोन लगा। इसके बाद रोहित का शव पार्वती पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने रोहित की हत्या की आशंका जताई है।