5 और जुआरी पकड़े गए, रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई
बिगुल
गुढ़ियारी :- रायपुर पुलिस ने 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव स्थित झाबक पेट्रोल पम्प के पास कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही की गई।
रेड कार्यवाही के दौरान कुछ व्यक्ति उक्त स्थान पर ताशपत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कुल 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 25,500/- रूपये एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 427/23 धारा 13 जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 04 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।