BJP : केन्द्र सरकार ने छह लाख गैस सिलेण्डर, 11 लाख घर दिए, कांग्रेस ने क्या दिया : अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, ललित जैसिंग ने किया स्वागत, राजनांदगांव में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’
बिगुल
राजनांदगांव. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजनांदगांव में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है हमने. हमने माताओं बहनों को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया, राजनादगांव में मेडिकल कालेज, फलाईओवर, नहर, मातृशक्ति के लिए अस्तपाल, मॉडल कॉलेज और वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है.
उन्होंने कहा कि अब भूपेश बघेल बताएं कि 2004—14 तक केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उसने छत्तीसगढ़ को क्या दिया. उन्होंने आंकड़ों के साथ कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में छत्तीसगढ़ को 77 हजार करोड दिए, मोदी सरकार ने नौ सालों में तीन लाख एक हजार करोड़ रूपये छत्तीसगढ़ को दिया. आम आदमी के स्वास्थ्य का खर्चा मोदी सरकार उठा रही है. छह लाख माताओं को गैस सिलेण्डर दिया, 11 लाख को घर की छत दी.
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ कौमी दंगों का केन्द्र बन गया है. भुनेश्वर साहू को न्याय मिलना चाहिए या नही. कांग्रेस यदि फिर से चुनकर आती है तो वह वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाएगी. आप कमल फूल की सरकार बना दीजिए जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उन्हें उलटा लटकाकर उनसे वसूलेंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव गांव और गली गली में और नहीं साहिबो बदल कर राहिबो नारा गूंज रहा है, तारीख पर तारीख पर तारीख के बाद कांग्रेस के 30 प्रत्याशियों के ले देकर सूची जारी हुई. कांग्रेस डरी है और घबराई हुई है. पौने 5 साल में दोनो हाथ से लूटकर छत्तीसगढ़ का पैसा, छत्तीसगढ़ का खजाना दिल्ली दरबार भेजने का काम किया है. कांग्रेस के जाय के बेरा हो गए हे।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर पूरी ताकत दिखा दी है. आपने रमन सिंह की पहचान बनाई है, जनता का धन्यवाद. राजनांदगांव में कांग्रेस के आते ही सभी निर्माण कार्य रुक गए. राजनांदगांव के साथ धोखा किया है कांग्रेस ने. इस अवसर पर राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डे भी मंच पर मौजूद थे.