गुरुद्वारा साहिब पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज, पत्नी संघ गुरुनानक जयंती के अवसर पर टेका मत्था
बिगुल
मध्यप्रदेश :- आज पूरे देश में प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का 554वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. इसी बीच इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु नानक देव के 554वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दर्शन के लिए रायसेन के ओबेदुल्ला गंज गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ गुरुद्वारा गुरु हरगोबिंद साहिब में मत्था टेका.
ओबेदुल्ला पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “आज प्रकाश पर्व है. गुरु नानक देव की जयंती पर उनके चरणों में बारंबार प्रणाम. उन्होंने जात पात भेदभाव से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को शाश्वत शांति का पथ दिखलाया. उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम दुनिया का कल्याण कर सकते हैं…” सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि गुरुद्वारे आकर मत्था टेका और यही प्रार्थना किया कि सब सुखी हों, सबका मंगल हो, सभी का कल्याण हो. अच्छे रास्ते पर चलें. उन्होंने कहा कि गुरु के सच्चे शिष्य बनें. शिष्य ही सिख है. यही उनके चरणों में प्रार्थन की. सभी बहनों और भाइयों को गुरुदेव की जयंती पर्व की लख-लख बधाईयां और शुभकामनाएं.