अन्य राज्यराजनीति
एक राष्ट्र, एक चुनाव: समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को
बिगुल
दिल्ली: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मद्देनजर केंद्र की ओर से बनाई गई समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होगी। पूर्व राष्ट्रपति और समिति के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद ने खुद मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा, ‘समिति की पहली बैठक 23 सितंबर को होगी।’ इससे पहले तीन सितंबर को समिति के अध्यक्ष को शीर्ष अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी दी थी।
केंद्रीय कानून मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर भी अटकलें तेज हैं कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान ‘एक देश एक चुनाव’ का बिल संसद में पेश किया जा सकता है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर गठित समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट केंद्र को सौंप सकती है।