Blog
MMI : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अस्पताल पहुंचे, सुशील आनंद शुक्ला के सुपुत्र की सेहत का जायजा लिया, सुरक्षा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर के स्वास्थ्य का हालचाल जाना.

बिगुल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के एमएमआई अस्पताल पहुंचे तथा वहाँ भर्ती प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के सुपुत्र का हालचाल जाना.
श्री बघेल को डॉक्टरों ने बताया कि हेड इंज्यूरी है लेकिन अब खतरे से बाहर हैं. श्री बघेल ने विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सुशील आनंद शुक्ला को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.
सीएम भूपेश बघेल ने इसी अस्पताल में भर्ती, सुरक्षा प्रभारी प्रफुल्ल ठाकुर के स्वास्थ्य का हालचाल जाना. उन्होंने ईश्वर से दोनों के जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना की.
जानते चलें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिताश्री भी बालाजी अस्पताल में भर्ती हैं तथा वे उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचते रहते हैं.
