आज PM मोदी करेंगे जनसभा तो शाह के होंगे पांच रोड शो: नड्डा का ये है प्रोग्राम…..

बिगुल
दिल्ली :- देश में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, अब कल राजस्थान मे चुनाव का बिगुल बजेगा। इसके बाद 30 नवंबर को तेलंगाना में इलेक्शन आयोजित किए जाएंगे। इन सब के बाद तीन दिसंबर को सभी राज्यों के परिणाम सामने आएंगे।फिलहाल भाजपा अभी तेलंगाना मिशन पर जुटी है। इसके लिए पार्टी पूरे जोर शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी है। पीएम मोदी समेत भाजपा पार्टी के दिग्गज नेताओं का प्रदेश में अभियान जारी है। प्रदेश में गृह मंत्री ने कमान संभाली हुई है। आज प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना की ओर रवाना होंगे तथा अभियान के लिए तेलंगाना का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में कामारेड्डी में जनसभा आयोजित करेंगे। वह दोपहर करीब सवा बारह बजे यह जनसभा आयोजित करेंगे। इसके बाद वह शाम चार बजे महेश्वरम में दूसरी जनसभा आयोजित करेंगे।बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को तेलंगाना में दौरा करेंगे। वह सूर्यापेट के हुजूरनगर में दोपहर करीबन दो बजे जनसभा करेंगे। इसके बाद नड्डा हैदराबाद के सिकंदरबाद में चार बजे जनसभा आयोजित करेंगे।बीजेपी अध्यक्ष की तीसरी जनसभा मुशीरबाद में आयोजित होगी।
भाजपा के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद जाएंगे, जहां वह आईटीसी काकतीय में दोपहर ग्यारह बजे जनसभा आयोजित करेंगे। कोल्हापुर विधानसभा में लगभग साढ़े बारह बजे वह जनसभा करेंगे। इसके बाद वह मुनूगोड़े में रोड शो आयोजित करेंगे। शाह लगभग तीन बजे संगरेड्डी में जनसभा करेंगे और अंत में हैदराबाद में शाम बजे रोड शो कर अपनी यात्रा को विराम देंगे।