Blog

जनता का मूड : 400 सीटें जीतकर फिर सरकार बना सकता है एनडीए, बिहार-उड़ीसा में इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका, दुबारा पीएम बनेंगे मोदी

बिगुल
नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. इसके बाद आचार संहिता लग जाएगी इसलिए आज ही कई न्यूज चैनलों ने मतदाता का मूड दिखाते हुए ओपिनियन पोल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार कर केन्द्र में दुबारा सरकार बना सकता है जबकि इण्डिया गठबंधन 150 सीटों तक सिमट सकता है.

ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए के सहयोगियों में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिलने जा रही है. बीजेपी को 316, टीडीएस और जनसेना पार्टी को 17, जेडीयू और एलजेपी को 15, जेडीएस को 2, एजेपी और यूसीसीएल को 3, आजसू पार्टी 1, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को महाराष्ट्र में 6 सीट, एनपीपी को 2, एनडीपीपी को 1, एसकेएम को 1, अपना दल को 2 सीट मिलेगा.

एनडीए को 46 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी वोट

आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के साथ पार्टी के नेता बीजेपी के लिए 370 और एनडीए के लिए 400 सीट जीतने की बात कह रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 366 सीट सीट मिलने का अनुमान है. ओपिनियन पोल के अनुसार देश की 543 लोकसभा सीटों पर एनडीए को 46 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी, अन्य को 15 फीसदी वोट मिलने संभावना है. लोकसभा चुनाव ओपिनयन पोल में वोट शेया एनडीए- 46 फीसदी इंडिया गठबंधन- 39 फीसदी अन्य- 15 फीसदी तक हो सकता है.

एनडीए को 366 सीट, इंडिया गठबंधन को 156 सीट

एबीपी न्यूज सी वोटर ओपिनियन पोल में देश की 543 लोकसभा सीटों का आंकड़ा आ चुका है. इसमें एनडीए को स्पष्ट रूप से बहुमत मिलता नजर आ रहा है. एनडीए को 366 सीट, इंडिया गठबंधन को 156 सीट, अन्य को 21 सीट मिल सकता है. 543 लोकसभा सीटों का ओपिनियन पोल के अनुसार एनडीए- 366 सीट इंडिया गठबंधन- 156 सीट अन्य- 21 सीट हो सकता है. ओपिनियन पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 42 फीसदी, एनडीए को 41 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 7 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. यहां एनडीए और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. ओपिनियन पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. राज्य की 42 सीटों में से एनडीए को 19 सीट, टीएमसी को 23 सीट मिल सकता है.

बिहार में इंडिया गठबंधन मुश्किल दौर में

महाराष्ट्र में एनडीए-इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर हे. ओपिनियन पोल के मुताबिक महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 20 सीट, इंडिया गठबंधन को 20 सीट मिलने की संभावना है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन एनडीए को टक्कर देती नजर आ रही है. एनडीए- 28 सीट इंडिया गठबंधन- 20 सीट. ओपिनयन पोल के अनुसार बिहार में इंडिया गठबंधन को झटका है. ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए जबरदस्त प्रदर्शन कर सकती है. यहां की कुल 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 32 सीट और इंडिया गठबंधन को 8 सीट मिल सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले एनडीए देश भर में जरदस्त प्रदर्शन करती नजर आ रही. ओपिनियन पोल के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीट हैं. ओपिनियन पोल में इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलती नजर नहीं आ रही है.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button