नौकरी की तलाश में दुबई गया युवक लापता, अब मौत की खबर, सिंधिया और पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

बिगुल
नौकरी की तलाश में दुबई गए ग्वालियर के एक जिम ट्रेनर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिम ट्रेनर की मौत की सूचना पुलिस ने उनके परिजन को दी। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के परिजन ने इंडियन एंबेसी और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि बुधवार को गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में पिंटू पार्क स्थित सैनिक कॉलोनी में रहने वाले नितेश शर्मा को पुलिस ने सूचना दी कि उनके भाई सूरज शर्मा की दुबई में मौत हो गई है। इसके बाद से घर में मातम का माहौल पसर गया। सूरज के भाई नितेश ने बताया है कि वह प्राइवेट जॉब में है और सूरज ग्वालियर में जिम ट्रेनर था। उसे व्यापार में नुकसान हुआ था। इसके बाद नौकरी की तलाश में वह यूएई गया था। नितेश ने यूएई में सूरज की मौत पर संदेह जताया है। उनका सवाल है कि सूरज की मौत जब 26 मई को हुई थी तो एक महीने तक यूएई सरकार क्या करती रही ? वहीं सूरज के परिवार में उसकी पत्नी बच्चों के अलावा बुजुर्ग माता-पिता और छोटा भाई है। सूरज की पत्नी चेतना शर्मा का कहना है कि सूरज 18 मई को दिल्ली गया था। उसके बाद दिल्ली से फ्लाइट से यूएई रवाना हो गया था।
चेतना ने स्वीकारा है कि सूरज की ट्रेवल हिस्ट्री है, लेकिन इस बार सूरज नौकरी की तलाश में यूएई गया है। सूरज, यूएई में होटल में काम करने गया था। बाद में टैक्सी चलाने की बात कर रहा था। चेतना की आखिरी बार बात सूरज से 25 मई को हुई थी। चेतना का कहना है कि वे फिजिकल और फाइनेंशियल रूप से कमजोर हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि सूरज जिस हालत में है उनके सुपुर्द कराने में मदद करें। फिलहाल सूरज शर्मा के घर में मातम का माहौल है और परिजन बदहवास हैं। उनकी इकलौती और आखिरी उम्मीद सरकार से है।