शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर पत्नी की हत्या, खुद भी फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिगुल
बिलासपुर जिले के कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र मे शराब पीने के लिए पैसा देने से मना करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या क़र लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी है।
दरअसल पुरा मामला ग्राम उमरिया का है जहा 7 अप्रैल को ग्राम सरपंच रामेश्वर कुजूर के माध्यम से पुलिस को मोबाइल से सूचना मिली की उमरिया गांव के रहना वाले सुखसिंह बैगा अपने पत्नी कुंवरिया बाई से शराब पीने के लिए पैसा मांगा,इसपर उसकी पत्नी ने पैसा नहीं दिया इसी बात को लेकर आरोपी पति सुखसिंग गुस्से में आकर टांगी के बेठ से पत्नी को मारकर हत्या कर दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की जानकारी दी।इसपर उच्च अधिकारियों ने कार्यवाही के लिए पुलिस टीम को ग्राम उमरिया में भेजा जहा मौके पर पहुंचकर मृतिका के पुत्र चुन्नीलाल बैगा से पूछताछ किया इसपर मामले घटना की पुष्टि होने और उसकी रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया। वही फोरेंसिक टीम की उपस्थिति मे घटना वाले जगह का बारिकी से निरीक्षण किया घटना में उपयोग टांगी,रक्तरंजित कपड़े को गवाहों के सामने पुलिस ने जप्तकर कब्जे लिया। मामले के आरोपी सुखसिंह बैगा घटना को अंजाम देने के बाद आत्मग्लानिवश खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया उसपर भी पुलिस मर्ग क़ायम कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया है।