अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, श्लोक पर दी गई आहुति, शाम को शामिल होंगे सीएम मोहन यादव
बिगुल
धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों गीता महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 8 दिसंबर से कालिदास संस्कृत अकादमी में इस महोत्सव का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन शुरू हुआ है। पहले दिन ख्यात गीतकार मनोज मुंतशिर श्रीमद्भागवत गीता पर संवाद कर चुके हैं। प्रतिदिन श्रीकृष्ण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम यहां आयोजित हो रहे हैं।
11 दिसंबर को मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 5108 आचार्यों द्वारा गीता पाठ, श्रीकृष्ण गाथा, नृत्य-नाट्य और पुरस्कार वितरण जैसे विशेष आयोजन होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन
श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों का वाचन और यज्ञ आहुति का आयोजन
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में जूना महाकाल परिसर स्थित यज्ञशाला में हवन, पूजन आदि का आयोजन किया गया। इसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल हुए। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा किए जा रहे इस आयोजन में श्रीमद्भागवत गीता के 18 अध्यायों का वाचन किया जा रहा है, साथ ही यज्ञ आहुति भी दी जा रही है।